विद्युत निगम द्वारा 16 हजार 917 जन समस्याओं का निस्तारण



अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान षिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक 16 हजार 917 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष में दिसम्बर माह तक कुल 1558 जन समस्याएं दर्ज की गई, जिसमें से 1545 जन समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में चितौडग़ढ़ में 512 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि अजमेर में 155, सीकर में 252, प्रतापगढ़ में 436, नागौर में 68, झुंझुनंू में 65, बांसवाड़ा में 19, राजसमन्द में 20 तथा डूंगरपुर में 18 समस्याओं का निस्तारण किया गया है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष में दिसम्बर माह तक कुल 15 हजार 503 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 15 हजार 372 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं में 5 हजार 809 समस्याओं का निस्तारण किया गया, जबकि उदयपुर में 2 हजार 291, भीलवाड़ा में एक हजार 873, सीकर में एक हजार 307, डूंगरपुर में 938, बांसवाड़ा में 765, चितौडग़ढ़ में 658, प्रतापगढ़ में 527, नागौर में 489, अजमेर जिले में 408 तथा राजसमन्द जिले में 307 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है। 

Comments