बूढ़ा पुष्कर में महाआरती 25 को



अजमेर। रुद्र पुष्कर बूढ़ा पुष्कर पर सन्तों के सान्निध्य में समस्त समाजों के घाटों का धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम के साथ भजन व महाआरती का आयोजन आगामी 25 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे से किया जायेगा, जिसमें प्रसाद के साथ भंडारा किया जायेगा। सभी घाटों के समाजों के पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि इस समारोह में अखिल भारतीय सिन्धी साधु समाज के संरक्षक एवं हरीशेवा धाम के महन्त स्वामी हंसराम जी, श्री मसाणिया भैरवधाम, राजगढ़ के उपासक चम्पालाल जी महाराज, सेवानन्द गिरी जी, महन्त कपालेश्वर महादेव मन्दिर का आशीर्वाद प्राप्त होगा। सभी समाजों के घाटों पर स्थित मन्दिरों पर साज-सज्जा की जायेगी एवं मन्दिरों की पूजन के साथ महाआरती की जायेगी एवं सभी समाजों के सन्त महात्माओं के साथ सभी समाज के लोग एक साथ भजन कीर्तन करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक एवं शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया व उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह रावत सहित नेता प्रतिपक्ष शिवस्वरूप महर्षि सहित कानस होकरा बूढ़ा पुष्कर के सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में हरिशेवा घाट, स्वामी हरिहृदय घाट, भगत कंवरराम घाट, जाट समाज घाट, आर. के.घाट, सेन समाज घाट, रावत समाज घाट, गुर्जर समाज घाट, कोली समाज घाट, श्री सीमेंट लि. घाट के समस्त सेवाधारी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में सभी समाज के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर 25 फरवरी को बूढ़ा पुष्कर पहुंचने का संकल्प लिया। 

Comments