बीना काक 3 दिन के अजमेर जिले के दौर पर



अजमेर। पर्यटन कला एवं संस्कृति, महिला एवं बाल विकास, वन एवं पर्यावरण विभाग तथा अजमेर जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक जिले के तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को प्रात: 10 बजे नसीराबाद पहुंचेंगी। प्रभारी मंत्री प्रात: 10 से 12 बजे तक यहां राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना का निरीक्षण कर समीक्षा करेंगी। यहां से प्रस्थान कर एक बजे केकड़ी आयेंगी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी और रात्रि विश्राम अजमेर करेंगी। श्रीमती काक 22 फरवरी को प्रात: सवा दस बजे 9 नम्बर पट्रोल पम्प से डी.ए.वी स्कूल तक 6 लेन सड़क का शिलान्यास कर जनाना हॉस्पिटल में नवनिर्मित जिला औषधि भण्डार का उद्घाटन करेंगी तथा साढ़े 12 बजे ग्राम पंचायत सिलोरा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करेंगी। दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महानरेगा कार्यों एवं मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के तहत उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने के पश्चात प्रभारी मंत्री अजमेर आयेंगी। रात्रि विश्राम करने के पश्चात श्रीमती काक का 23 फरवरी को जयपुर जाने का कार्यक्रम है। 

Comments