वेलेंटाइन डे पर किया बुजुर्गों का सम्मान



अजमेर। वेलेंटाइन डे का प्रचलन हिंदूवादी संगठन के विरोध के चलते कमजोर पडऩे लगा है। अब होटल रेस्तरां में पहले की तरह युवा जोडें दिखाई नहीं देते। मंगलवार को स्थानीय डाक बंगले में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जागृत युवा समर्थ भारत मातृ पितृ पूजन दिवस मनाते हुए माता-पिता समान समस्त बुर्जुगों का तिलक-माला के साथ चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघ चालक सुनील दत्त जैन और विश्व हिंदू परिषद के राम बाबू शर्मा ने कहा कि पाश्चात्य अपसंस्कृति में युवा स्वछन्द हो गया है, जो पतन की सीढ़ी है। युवा समाज मर्यादाओं को भूलता जा रहा है। उसे अपने बड़ों के सम्मान और संस्कार का बोध नहीं रहा। इस अवसर पर युवा मोर्चा के नितीष आत्रे, प्रशांत यादव, लवलेश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 

Comments