टंकी पर चढ़ विरोध करने की आलोचना



अजमेर। राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान युवा महोत्सव कराने को लेकर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी और ईश्वर राजोरिया द्वारा रामगंज पानी की टंकी पर चढ़ कर किये गये विरोध प्रदर्शन को गलत करार देते हुए एनएसयूआई नेता मनीश कुमार ने साथी छात्रों के साथ प्राचार्य ई आर जे ऑर्बट को ज्ञापन देकर दोषी छात्रो के विरुद्ध कार्यवाही करने और महाविद्यालय के मैदान को किसी भी आयोजन के लिए आबंटित न करने की मांग की है। मनीश ने बताया कि कुछ बाहरी तत्व कॉलेज के खेल मैदान को युवा महोत्सव का नाम लेकर निजी उपयोग में लेने का जो दबाव बना रहे हैं, वो अनुचित है। राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से विवरणिका में छात्रसंघ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की अंतिम तिथि 31 जनवरी घोषित की गयी है। ऐसे मेें एक माह गुजरने के बाद महोत्सव नहीं हो सकता, इसलिये खेल मैदान में खेल के अलावा कोई अन्य गतिविधि संचालिन न की जाये। 

Comments