मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केकड़ी में



केकड़ी संवाददाता पीयूष राठी के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर दोपहर 1.40 बजे जयपुर रोड स्थित सीपीएड कॉलेज में अस्थाई रूप से बनाये गये हेलीपेड पर उतरेगा। मुख्यमंत्री सीधा पटेल मैदान पहुंचेंगे, यहां नये कांग्रेस कार्यालय भवन का शिलान्यास कर उसकी आधारशिला रखेंगे। इसके बाद अजमेर रोड पर 15 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले चिकित्सालय भवन के शिलान्याय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मुख्य रूप से इसी कार्यक्रम में भाग लेने केकड़ी आ रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के ग्राम बिड़ला में 24 दिसंबर 2010 को आयोजित समारोह में नये अस्पताल भवन के निर्माण की घोषणा की थी। सितंबर माह से ही इस अस्पताल का शिलान्याय कार्यक्रम टलता चला आ रहा है, जो कि अब गहलोत के आगमन के बाद संपन्न हो पायेगा। इसके बाद गहलोत ब्यावर रोड स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति के नवनिर्मित भंडार गृह का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात पंचायत समिति परिसर पहुंचेंगे, जहां नवनिर्मित राजीव गांधी आईटी केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी समिति में नवनिर्मित नीलामी प्लेटफार्म का लोकापर्ण कर वहीं पर विशाल किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते कस्बे में इसकी तैयारियां कई दिनों से युद्ध स्तर पर जारी हैं, जिसके चलते कस्बा एक दुल्हन की तरह सज संवर चुका हैं। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये सोमवार को मुख्य सचेतक रघु शर्मा स्वयं मंडी परिसर में स्थित समारोह स्थल पर उपस्थित रहकर हर एक चीज पर अपनी पैनी नजर रखे हुए थे। सुरक्षा बंदोबस्त के चलते पुलिस थाना केकड़ी एक छावनी के रूप में तब्दील हो चुका है। पुलिस उप अधीक्षक सरिता सिंह सोमवार को दिनभर भागदौड़ करती नजर आईं। मंडी परिसर में आयोजित होने वाले सम्मेलन के लगभग 40 हजार लोगों के बैठने के लिये विशाल पांडाल बनाया गया है, जो संपूर्ण कस्बे वासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। पांडाल के निकट ही पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। ऐसा सम्मेलन केकड़ी में वर्षों बाद आयोजित होना बताया जा रहा है। इससे पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय में ऐसा बड़ा आयोजन केकड़ी में हुआ था। मुख्यमंत्री द्वारा सावर को उपतहसील का दर्जा दिये जाने सहित अन्य सौगातें इस दौरे में दिये जाने की पूरी-पूरी संभावना है। 

Comments