देर रात तक मुशायरे में झूमे दर्शक



अजमेर। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा रविवार रात जवाहर रंगमंच पर अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें दर्शक देर रात तक झूमते और दाद देते नजर आए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर थीं और अध्यक्षता राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन लियाकत अली ने की। जिला कलेक्टर मंजू राजपाल, यूआईटी चेयरमैन नरेन शाहनी भगत आदि भी मौजूद थे। अक्षय ऊर्जा निगम में महाप्रबंधक सुमित माथुर ने सभी का स्वागत किया। मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने प्रदेश में अक्षय ऊर्जा को प्राप्त विशेष उपलब्धि पर अपनी चार लाइनें कुछ यूं व्यक्त की- सफर मुश्किल नहीं, लेकिन मेरी हिम्मत से है उम्मीद, अकेला चल दिया हूं मैं, अकेला रह नहीं सकता। एटा से आये शायर आजम शाकरी, दिल्ली से इकबाल अशहरी, मंजर भोपाली, मलका नसीम, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, मंसूर उसमानी, अकिल नोमानी, मलिका जादा जावेद, दीप्ती मिश्रा, शकील आजमी, डॉ. रफी हाशमी, चंदन राय, मन्नान राही आदि शौराओं ने देर रात तक चले मुशायरे को ऊंचाई प्रदान की। 

Comments