शिक्षा में नवाचार विशय पर दो दिन के सैमिनार का शुभआरंभ



कोटड़ा स्थित सेंट्रल अकैडमी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में शिक्षा में नवाचार विशय पर दो दिन के सैमिनार का शुभआरंभ एमडीएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार किषोर कुमार और क्षेत्रीय षिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल डॉ के बी रथ के आतिथ्य में किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वति के चित्र पर दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर सैमिनार का शुभआरंभ किया। संस्था की निदेषिका षोभा सुमन मिश्रा, सचिव राजेंद्र शर्मा और संस्था की प्रिंसिपल वर्शा नाल्मे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और बुके देकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता प्रो डॉ अमित काट्स ने षिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए नवाचारों पर प्रकाष डाला। सह वक्ता के रूप में प्रो दीपा काट्स ने पाठ्यक्रम में नवाचार के योगदान को स्पश्ट किया। डॉ के बी रथ ने शिक्षा में नवाचार पर एनसीईआरटी की भूमिका को स्पश्ट किया 

Comments