निगम की साधारण सभा मजबूर बैठक-भाजपा



अजमेर। भाजपा पार्षद दल की बैठक स्थानीय स्वामी कॉम्पलैक्स में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । पार्षद दल की बैठक नगर निगम द्वारा 15 फरवरी को बुलाई गई साधारण सभा को मजबूर बैठक करार दिया गया, क्योंकि गत बैठक 14 फरवरी 2011 को हुई थी। उसके 1 साल तक अजमेर के विकास के लिये कांग्रेस के महापौर कमल बाकोलिया द्वारा कोई बैठक आयोजित नहीं की गई। इस साधारण सभा को भी 15 मार्च तक राज्य सरकार द्वारा आदेशित कर रखा है कि बजट बैठक जरूर करें, इसलिये बैठक आयोजित की गई।
बजट 2012-13 को जो एजेंडा जारी किया गया है, वह भी अधूरा व जल्दबाजी में जारी किया गया है। बैठक में कहा गया कि यदि साधारण सभा नगर निगम के सभा भवन के स्थान पर इंडौर स्टेडियम में ही करनी थी, तो निर्णय करने से पूर्व उपमहापौर व भाजपा पार्षद दल से भी विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय करना चाहिये था। भाजपा पार्षद दल भी अजमेर शहर के हित में नगर निगम का बजट पास कराना चाहता है, परन्तु जनहित में अपने सुझावों के साथ। बैठक को विधायक अनिता भदेल, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेडा, उप महापौर अजीत सिंह राठौड़, पूर्व उप महापौर सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा, जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश, कार्यालय मंत्री रविन्द्र जसोरिया, पूर्व सभापति सरोज जाटव, मंडल अध्यक्ष घीसूलाल गढ़वाल ने संबोधित किया।
 

Comments