छात्र की आत्महत्या पर कॉलेज प्रशासन पर आरोप

अजमेर। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सुजीत कुमार के शव का शुक्रवार को पोस्टर्माटम करा कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। बिहार से आये सुजीत के परिजन ने कॉलेज प्रशासन पर सुजीत की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। दूसरी ओर अपने साथी की मौत से गुस्साए छात्रों ने भी कॉलेज प्रशासन को सुजीत की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कॉलेज के बाहर धरना दिया। छात्र नेता प्रकाश मीणा के नेतृत्व में छात्रों ने 19 सूत्रीय मांग पत्र कॉलेज प्रशासन को दिया। कॉलेज प्राचार्य एम सी गोविल ने घटना पर खेद जताते हुए मामले की जांच और मृतक को मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं एचओडी प्रकृति त्रिवेदी को छात्रों की मांग के मुताबिक तुरंत प्रभाव से कॉलेज से हटा कर राजकीय महिला कॉलेज भेज दिया गया और उनके स्थान पर धीरेन्द्र माथुर को नियुक्त किया गया। मामले की जांच के लिए छात्रों की मांग के अनुरूप एक कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही राजस्थान टेक्निकल यूनिर्वसिटी से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए राधाकिशन मोटवानी को उमाशंकर मोदानी के स्थान पर सहआचार्य को समन्वयक बनाया गया है और सह आचार्य दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व दुर्घटनाग्रस्त हुए कॉलेज के छात्र रोहित राज नागर के अस्पताल का खर्चा उठाने के भी लिखित आदेश पारित कर दिये। कॉलेज के छात्रों की मांग पर सुजीत के परिजन को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी। एक लाख रुपए की सहायता तुरंत उपलब्ध कराई गयी, बाकी की सहायता अलग-अलग मद से दी जायेगी। 

Comments