राजस्थान की विकास योजनायें देश के लिए आदर्श-बीना काक



अजमेर। राज्य की पर्यटन, कला, संस्कृति, महिला एवं बाल विकास एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक ने सिलोरा पंचायत समिति के सभा भवन में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के अभाव अभियोग इत्मिनान से सुनें और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए आश्वस्त किया। प्रभारी मंत्री ने पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये महिला पुरुषों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान में गांव, गरीब, काश्तकारों के कल्याण के लिए ऐसी योजनायें शुरू की हैं, जो कि क्रियान्वयन के फलस्वरूप संपूर्ण देश के लिए आदर्श व प्रेरणा बन चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को गरीब व्यक्ति के लिए कारगर व सफल बताया और कहा कि इसमें अब आम व्यक्तियों के रुचि लेने से अस्पतालों में दवा वितरण केन्द्रों पर मरीजों की भीड़ बढऩे लगी है और दवायें भी गुणवत्तापूर्ण दी जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जननी शिशु सुरक्षा, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन व इससे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी ली और कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को सुनने के लिए वह स्वयं हमेशा तत्पर हैं। कोई भी व्यक्ति इस बारे में उन्हें सूचना दे सकता है। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, सरपंच, पंच आदि से पंचायतीराज विभाग के कार्यों के बारे में सुधार लाने के लिए विचार-विमर्श किया। किशनगढ़ के विधायक नाथूराम सिनोदिया ने कहा कि सरकार की फ्लेगशिप योजनायें ग्रामीणों के लिए कारगर साबित हुई है। उन्होंने ग्रामीणों की पानी-बिजली आदि की समस्याओं को दूर करने का अनुरोध भी किया। जिला कलेक्टर श्रीमती मंजू राजपाल ने प्रभारी मंत्री को ग्रामीणों के अभाव अभियोगों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने इस क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के लिए डीएसआर रेट के लिए अगले दो सप्ताह में निर्धारित करने का निर्णय लिया जायेगा। 

Comments