जिला परिषद आपके द्वार : मौके पर ही अनेक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न

अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत दिये जा रहे लाभ की जानकारी देने तथा मौके पर ही आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए चलाये जा रहे जिला परिषद आपके द्वार अभियान के तहत पांच पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में अनेक महत्वपूर्ण कार्यों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जिनसे 22 हजार से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए।
पंचायतीराज विभाग द्वारा श्रीनगर, जवाजा, अरांई, केकड़ी तथा रूपनगढ़ में आयोजित पंचायत समिति स्तरीय शिविरों में आवासहीन 241 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किये गये। इन्दिरा आवास योजना में 797 को चैक दिये, एसजीएसवाई योजना में 10 महिला स्वयं सहायता समूहों को 35 लाख के ऋण वितरित किये, विधवा पेंशन के 160 मामलों का निस्तारण किया गया, पांच मेडिकल कार्ड व एक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया, पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में 9 को लाभान्वित किया गया। इन शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1996 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर उपचार किया गया, 2304 को परिवार कल्याण व 2686 को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई । पांच हजार पेम्पलेट वितरित किये गये। छ: को चैक और 40 को विकलांगता प्रमाण पत्र दिये, आठ को जननी सुरक्षा योजना का लाभ, 31 अनुज्ञा पत्र दिये, 108 एम्बुलेंस का दो जगह लोकार्पण किया, 60 बच्चों का टीकाकरण, 9 गर्भवती महिलाओं की जांच व 46 प्रयोगशाला जांच की गई।

कृषि विभाग द्वारा पांच किसान मेलों व प्रदर्शनी का आयोजन किया, 63 किसानों को अनुदान चैक दिये गये, 8 का कृषक सम्मान किया गया तथा 8 हजार से अधिक साहित्य वितरण किया । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 149 को पालनहार योजना में चैक वितरित किये, विधवा पालनहार योजना में 20 को लाभान्वित किया, महिला एवं बाल विकास द्वारा एक महिला आंगनवाड़ी लगाई गई, कलेवा योजना के तीन चैक दिये, 45 स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया गया तथा 5 स्थानों पर आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने के प्रस्ताव जारी किये। सभी को टीकाकरण की जानकारी दी गई। प्राथमिक शिक्षा द्वारा 118 एसीपी प्रकरण निपटाये गये, संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 175 शौचालयों की स्वीकृति जारी की गई, रोडवेज द्वारा 97 वरिष्ठ नागरिक व 18 विकलांगता रियायती पास जारी किये गये, राजस्व विभाग द्वारा 22 नामान्तरण खोले गये, 6 कृषक प्रमाण पत्र जारी किये, एक को खातेदारी अधिकार दिया, 152 प्रमाण पत्र विधवा, विकलांग व वृद्घावस्था पेंशन के भरवाये गये, 66 विकलांग चिन्हीकरण किये गये, चार ट्राईसाईकिल वितरित की गई, बडौदा ग्रामीण बैंक द्वारा 22 व्यक्तियों को 36 लाख के व्यक्तिगत समूह ऋण वितरित किये तथा नीड संस्थान द्वारा बेटी बचाओ आंदोलन के तहत 30 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। 

Comments