समझौता वार्ता के बाद छात्र आंदोलन समाप्त



अजमेर। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सुजीत कुमार की आत्महत्या से मौत के बाद उपजा विवाद व्यापार महासंघ, जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के बीच गुरुवार को हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया। अब 24 फरवरी को की गयी अजमेर बंद की घोषणा का औचित्य नहीं रह गया है। सभी ने सकारात्मक वातावरण हुई वार्ता की सफलता पर एक दूसरे को बधाई दी। इसी के साथ पिछले 8 दिन से आंदोलनरत छात्र वापस कॉलेज लौटे और पढ़ाई शुरू कर दी।

इससे पूर्व बुधवार रात छात्र नेता प्रकाश मीणा और अजमेर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के बीच 24 फरवरी को अजमेर बंद करने को लेकर वार्ता हुई, जिसमें निर्णय किया गया कि गुरुवार को जिला और पुलिस प्रशासन के साथ वार्ता करने के बाद ही बंद की रणनीति बनाई जाये। यदि बातचीत से किसी समस्या का हल निकाला जा सकता है, तो पहले बात करनी चाहिए। रणनीति के मुताबिक अतिरिक्त जिला कलेक्टर जे के पुरोहित, एडीशनल एसपी लेाकेश सोनवाल, छात्र नेता प्रकाश मीणा, अजमेर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और अन्य व्यापारियों के साथ हुई बातचीत के बाद कॉलेज प्रशासन से प्राचार्य एम एम शर्मा और महिला इंजीनियरिंग प्राचार्य गोविल को एसपी कार्यालय बुलाया गया। वहां सभी के बीच हुई वार्ता के बाद निष्कर्ष निकाला गया कि एचओडी प्रकृति त्रिवेदी को इस सत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज का कोई दायित्व नहीं दिया जायेगा। जांच के बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। छात्र नेता प्रकाश मीणा ने बताया कि जिला पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की लगभग सभी मांगें मान ली हैं। अब छात्रों का आंदोलन खत्म हो चुका है।
 

Comments