कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर शुरू



अजमेर। स्वामी हिरदाराम और सिद्धभाऊ की प्रेरणा से जीव सेवा समिति और जिला अंधता नियंत्रण कमेटी की ओर से पुष्कर स्थित ऋषि गोधुमल चिकित्सालय और आई केयर सेंटर में गुरुवार से कृत्रिम नेत्र लेंस प्रत्यारोपण चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि न्यास सदर नरेन शहाणी भगत थे और अध्यक्षता बीएसएनएल के जीएम अनुपम श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथी के तौर पर व्यवसायी वासुदेव मंघानी, थांवर बुलानी और शिविर संयोजक दादा मोहन लाल नेभवानी के परिवारजन मौजूद रहे। जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि 278 नेत्र रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया, जबकि ऑपरेशन योग्य लगभग 103 रोगियों को भर्ती कर लिया गया। ऑपरेशन 24-25 फरवरी को वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ एल के नेपालिया और उनके सहयोगी डाक्टर्स करेंगे। उन्होंने बताया कि रोगियों के आवास, भोजन, बिस्तर, दवा, चश्मे, लैंस आदि की सभी सेवाएं निशुल्क रहेंगी। शिविर का आयोजन स्वर्गीय दादा मोहन लाल नेभवानी की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयेाग से किया जा रहा है। 

Comments