1208 गांव तथा 4209 ढ़ाणियां जगमगाई




अजमेर। राजीव गंाधी विद्युतिकरण योजनान्तर्गत अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्य क्षेत्र वाले जिलों में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एक हजार 208 गांव तथा 4 हजार 209 ढ़ाणियां जगमगाने लगी हैं।

निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजनान्तर्गत जनवरी माह तक कुल 4 लाख 9 हजार 803 बी.पी.एल. परिवारों को तथा 2 लाख 2 हजार 131 सामान्य परिवारों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बी.पी.एल. परिवारों को दिये गए कनेक्शनों में उदयपुर में 84 हजार 467, चितौडग़ढ़ में 60 हजार 839, भीलवाड़ा में 50 हजार 987, बांसवाड़ा में 49 हजार 81, राजसमन्द में 43 हजार 607, नागौर जिले में 41 हजार 965, डूंगरपुर में 36 हजार 50, अजमेर जिले में 18 हजार 835, सीकर में 14 हजार 368 तथा झुंझुनूं में 9 हजार 494 बी.पी.एल. परिवारों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि योजनान्तर्गत विद्युतिकृत किए गए गांवों में सर्वाधिक बांसवाड़ा जिले में 313 गांव, उदयपुर में 261, चितौडग़ढ़ में 196, राजसमन्द में 132, भीलवाड़ा में 104, डूंगरपुर में 100, नागौर में 25, अजमेर में 14 तथा सीकर में 13 गांव हैं। इसी प्रकार विद्युतिकृत की गई ढ़ाणियों में सर्वाधिक चितौडग़ढ़ में एक हजार 426 ढ़ाणियों को विद्युतिकृत किया गया है, जबकि उदयपुर में 694, भीलवाड़ा में 619, अजमेर में 560, नागौर में 473, बांसवाड़ा में 155, राजसमन्द में 136, डूंगरपुर में 71, सीकर मे 55 तथा झुंझुनूं मे 20 ढ़ाणियों को विद्युतिकृत किया गया है।





भू- राजस्व अधिनियम के तहत 14.55 लाख की वसूली
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्र के जिलों में 91 प्रकरणों में कुल 14 लाख 55 हजार रुपये की वसूली की गई है।

निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत उदयपुर जिले में 27 प्रकरणों में 2 लाख 13 हजार रूपये की वसूली की गई है, जबकि झुंझुनूं जिले में 22 प्रकरणों में 2 लाख 23 हजार रुपये, चितौडग़ढ़ जिले में 18 प्रकरणों में 4 लाख 6 हजार, प्रतापगढ़ जिले में 11 प्रकरणों में 4 लाख 50 हजार तथा सीकर जिले में 13 प्रकरणों में एक लाख 62 हजार रुपये की वसूली की गई है।

Comments