सलमान रुश्दी मामले में कोर्ट ने साक्ष्य मांगे




अजमेर। जयपुर लिटरेचर फैसिटवल में सलमान रुश्दी की प्रतिबंधित पुस्तक दी सेटेनिक वर्सेज के विवादित अंश पढ़े जाने के मामले में दायर याचिका पर निर्णय करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रेट संख्या 2, अजमेर ने याचिकाकर्ता को आगामी सुनवाई पर साक्ष्य हेतु तलब किया है। मुस्लिम एकता मंच के सचिव मुजफ्फर भारती ने अजमेर की अदालत में एक इस्तगासा दायर कर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सार्वजनिक रूप से प्रतिबंधित पुस्तक दी सेटेनिक वर्सेज के विवादित अंश पढऩे के मामले मेें चार लेखकों हरिमोहन नाथ कुंझरू, रुचिर जोशी, अमिताभ कुमार, जीत थायल सहित किताब के लेखक सलमान रुश्दी के विरुद्ध, योजनाबद्ध तरीके से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के अपराध में मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया था। प्रकरणान्तर्गत दायर इस्तगाासे पर सुनवाई के पश्चात शुक्रवार को न्यायालय ने आगामी सुनवाई की तिथि 6 अप्रैल 2012 को याचिकाकर्ता को साक्ष्य हेतु आदेशित किया गया है। मामले में याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट शफकत सुल्तानी द्वारा पैरवी की गई। 

Comments