आजाद की शहादत के अपमान पर रोष, आरपीएससी अध्यक्ष का पुतला फूंका




अजमेर। आजादी के रणबांकुरे चन्द्रशेखर आजाद की शहादत का अपमान करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग करते हुए दयानंद महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन करते हुए आरपीएससी अध्यक्ष बी एन शर्मा की शवयात्रा निकाल कर मुख्य द्वार पर पुतला फूंका गया। साथ ही छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने आरपीएससी सदस्य पी के दशोरा को ज्ञापन सौंपा।

छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रभान गुर्जर ने बताया कि आरपीएससी द्वारा फस्र्ट ग्रेड व्याख्याता पद के सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या 48 में पूछा गया कि क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की गोली मार कर कहां हत्या की गयी। इस प्रश्न में हत्या शब्द का प्रयोग क्रांतिकारी आजाद की शहादत का अपमान है, जबकि इतिहास गवाह है कि चन्द्रशेखर आजाद ने इलाहबाद के अल्फेट पार्क में चारों तरफ से घिरने के बाद अपनी ही पिस्तोल से खुद पर गोली दाग दी। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों के अपमान को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदर्शनकारियों में चन्द्रभान गुर्जर, शीशराम जाखड़, महिपाल जाट, गोपाल घुघरा, सद्दाम, खगेन्द्र सिंह, हसंराज चौधरी, रामकृष्ण भंाभू, श्याम सुंदर सेन आदि छात्र और कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Comments