धर्मेश जैन विधानसभा में भी पाक साफ साबित




अजमेर। अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेश जैन विधानसभा में भी पाक साफ साबित हो गए हैं। इससे पूर्व उन्हें सीआईडी सीबी के जयपुर पुलिस अधीक्षक ने अपनी जांच में निर्दोष बताया था। दरअसल जैन के प्रकरण में विधायक हरिसिंह रावत ने अतारांकित प्रश्न रखा था कि क्या यह सही है कि जैन के खिलाफ किसी ओडिया सीडी के माध्यम से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था, यदि हां तो किस द्वारा व कब, इस पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि हां, विभिन्न समाचार पत्रों में दिनांक 18 मार्च 2008 को भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध, जयपुर ने अवगत कराया है कि समाचार पत्रों के कार्यालयों से जानकारी चाही गई थी कि उन्हें विवादित सीडी कहां से मिली तो उन्होंने इस संबंध में अपने स्रोत बताने में मजबूरी जाहिर की, जिसके लिए उन्हें बाध्य नहीं किया सकता। प्रश्न ये भी पूछा गया कि जांच किससे कराई गई और जांच का परिणाम क्या रहा तो जवाब दिया गया कि जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, जयपुर से कराई गई। जाचं पूरी हो चुकी है। जांच में उक्त सीडी की रिकॉर्डिंग की आवाज में कई अवरोध व जोड़तोड़ होना बताया गया, जिससे आवाज का प्रवाह जोड़तोड़ कर बनाया जाना व सीडी संदिग्ध होने के कारण प्रकरण समाप्त करने का निर्णय किया गया। प्रश्न ये भी पूछा गया कि जांच के बाद दोषी व्यक्ति को कोई सजा दी गई, जांच में दोषी पाए जाने पर क्या सरकार षडयंत्रपूर्वक सीडी बनाने वाले व शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही करने का विचार रखती है, यदि हां तो कब तक और नहीं तो क्यों? इसके जवाब में बताया गया कि नगर विकास न्यास एक सार्वजनिक स्थान है। सीडी किसने षडयंत्रपूर्वक बनाई, बताया जाना संभव नहीं है। 

Comments