बाकोलिया ने किया औचक निरीक्षण, मिले गंदगी के ढ़ेर




अजमेर। शुक्रवार को निगम मेयर कमल बाकोलिया ने शहर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को जांचा, वहीं ड्यूटी के गैर हाजिर सफाई कर्मियों और जमादारों पर भी गाज गिरी।

मेयर कमल बाकोलिया, स्वास्थ्य अधिकारी सी पी कटारिया, कमिश्नर उपेन्द्र चतुर्वेदी ने गंज, मदार गेट, आगरा गेट, सावित्री चौराह, श्रीनगर रोड, तोपदड़ा, स्टेशन रोड, जेएलएन मार्ग, आशागंज, संगम कॉलोनी सहित शहर के 11 वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण किया तो पाया कि कई दिन से ठेकेदार ने कचरा डिपो से कचरे का उठाव नहीं किया, जिससे वार्डों में गंदगी पसरी हुई है। वार्ड नंबर 16 में 59 कर्मचारियों की ड्यूटी थी, जिसमें से 21 कर्मचारी नदारद थे। वार्ड 31 में भी सफाई कर्मचारियों की संख्या कम पायी गयी। मेयर ने अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही जगह-जगह बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर डाली गयी निर्माण सामग्री के चालान किये।
 

Comments