अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए 21 फरवरी को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा। निगम के अधीक्षण अभियंता अ. वि. बी.एस रत्नू ने बताया कि यह विद्युत चौपाल आगामी मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। विद्युत चौपाल मंगलवार, 21 फरवरी को गेगल, लामाना, गोविन्दगढ़, गोविंदपुरा, अमर सिंह का बाडिय़ा, दुर्गावास, सलेमाबाद, कोटड़ी, भटयानी, टांटोटी, कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं चापानेरी के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपालें लगेंगी।
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए 21 फरवरी को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा। निगम के अधीक्षण अभियंता अ. वि. बी.एस रत्नू ने बताया कि यह विद्युत चौपाल आगामी मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। विद्युत चौपाल मंगलवार, 21 फरवरी को गेगल, लामाना, गोविन्दगढ़, गोविंदपुरा, अमर सिंह का बाडिय़ा, दुर्गावास, सलेमाबाद, कोटड़ी, भटयानी, टांटोटी, कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं चापानेरी के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपालें लगेंगी।
Comments
Post a Comment